जाम नाली से बढ़ती समस्या आने जाने वाले राहगीर गिर के चोटिल हो रहे:नैय्यार - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

जाम नाली से बढ़ती समस्या आने जाने वाले राहगीर गिर के चोटिल हो रहे:नैय्यार

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:10 मिनट की बारिश में मुहल्ला नूरुद्दीनपुरा मे हादी अली मस्जिद से लेकर आशी शाह की मजार तक बारिश के पानी का जलजमाव देखने लायक था राहगीरों को आने जाने में काफी समस्या हुई  नालियों की सफाई ना होने की वजह से नालियों और नालों का गंदा पानी सड़क के ऊपर से बह रहा था जिसकी वजह से राहगीरों को आने जाने में परेशानियां हो रही थी तो वही मुहल्ले के कुछ बच्चे उसी गलियों की गंदे पानी में वाटर पार्क जैसा आनन्द ले रहे थे। मगर उन्हें नहीं पता कि निकले नाली के पानी में नहाने से उन्हें अनगिनत बीमारियों का सामना करना पड़ेगा।
शहर निवासी नैय्यर सम्दानी का कहना है कि वार्ड में अव्यवस्थित नाली के कारण बारिश का पानी मुहल्ले में ही स्थिर हो जाता है
शहर में जलजमाव एक बड़ी समस्या है। बारिश के दिनों में नगर के आधे से अधिक मुहल्लों में जल जमाव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश का मौसम शुरू होते ही जलजमाव को लेकर लोगों की चिंता बढऩे लगी है। अभी शुरूआती बारिश में ही गलियों में पानी जमा होने लगा है।
लिहाजा गाजीपुर नगर पालिका और गाजीपुर जिला प्रशासन से अनुरोध है कि जल्द से जल्द नालियों की समस्या का समाधान किया जाए ताकि बरसात का पानी आसानी से निकल सके और आने जाने वाले राहगीरों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment