आजमगढ़:रिपोर्ट नीरज: विकासखंड सभागार मुहम्मदपुर में ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत दिव्यांग, मुसहर एवं दैवीय् आपदा के 33 लाभार्थियों को आवास की स्वीकृत पत्र दिया। जिसमें मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत ब्लाक के 33 लाभार्थियों को स्वीकृत प्रदान पत्र दिया गया जिसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा वन क्लिक से लाभार्थियों के खाते में धन राशि का अंतरण किया गया। ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना है। जिसका उद्देश्य गांव में गरीब असहाय और गांव के हर आखिरी व्यक्ति तक उसके पास अपना पक्का मकान हो। खंड विकास अधिकारी डॉ आराधना त्रिपाठी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के अंतर्गत आज 33 लाभार्थियों जिसमें दिव्यांग, मुसहर एवं दैवीय आपदा के लाभार्थी को प्राथमिकता के आधार पर आवास की पहली किस्त उनके खाते में भेज दी गई है।इस मौके पर एडीओ आईएसबी एव आवास प्रभारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत श्रवण कुमार अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता,रमेश सरोज,स्नेहा कपूर, प्रधान जिया लाल यादव, समाजसेवी राकेश मौर्य,नागेंद्र प्रसाद,साहाब अहमद खान, वरिष्ठ सहायक मनोज कुमार सिंह , ग्राम पंचायत अधिकारी प्रशांत यादव , जयप्रकाश यादव , राकेश यादव,ग्राम विकास अधिकारी रामचंद्र ,शशिकांत , मनीष यादव, बलिराम ,चांदनी शुक्ला ,शिक्षा राय, प्रीति सिंह, गरिमा मिश्रा, आनंद सरोज, आदि लोग उपस्थित रहे
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment