आजमगढ़ मार्टिनगंज तहसील निकलने वाली शारदा सहायक खंड 23 लालगंज रजवाहा मुख्य नहर पुल के बगल से (सुआ) नाली पर जबरदस्ती कब्जा कर दबंग ने चार गांव की सिंचाई को रोक दिया है इसी को लेकर के आज गांव में ही ग्रामीणों ने नाली के बगल खड़े होकर प्रदर्शन कर विरोध जताया इस संबंध में ग्रामीण कई बार तहसील और थाना दिवस पर प्रार्थना पत्र के माध्यम से अधीनस्थ अधिकारियों को भी सूचित कर चुके हैं l
ग्रामीणों का कहना था कि ग्राम सभा अजाउर में शारदा सहायक खंड 23 मुख्य नहर से सुआ द्वारा 35 से 40 वर्षों से ग्राम सभा कमालपुर अजाउर कुर्थुवा सोनहरा गांव के किसान अपनी फसलों की सिंचाई करते थे सरकार द्वारा जब तक सिंचाई लगान ली जाती थी तब समय-समय पर सिंचाई भी देते थे लेकिन इस समय सुआ के मुहाने पर एक दबंग द्वारा कब्जा कर लिया गया है जिससे इन गांवों के धान की फसल सूख रही है और सभी किसान तबाह है इसी से अजीज जाकर कि हम सब प्रदर्शन कर रहे हैं और तहसील का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है हम लोगों द्वारा फोन से जिलाधिकारी और कप्तान महोदय से भी वार्ता हो चुकी है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
अवसर पर सीताराम यादव जितेंद्र कुमार विनोद गौतम बाबूराम फौजदार पन्नालाल रामकिशोर मुन्ना रामदवार अवधेश विनोद सेवालाल विजय रमेश सुरेश गौतम कई गांव के किसान उपस्थित थेl
ग्रामीणों का कहना था कि ग्राम सभा अजाउर में शारदा सहायक खंड 23 मुख्य नहर से सुआ द्वारा 35 से 40 वर्षों से ग्राम सभा कमालपुर अजाउर कुर्थुवा सोनहरा गांव के किसान अपनी फसलों की सिंचाई करते थे सरकार द्वारा जब तक सिंचाई लगान ली जाती थी तब समय-समय पर सिंचाई भी देते थे लेकिन इस समय सुआ के मुहाने पर एक दबंग द्वारा कब्जा कर लिया गया है जिससे इन गांवों के धान की फसल सूख रही है और सभी किसान तबाह है इसी से अजीज जाकर कि हम सब प्रदर्शन कर रहे हैं और तहसील का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है हम लोगों द्वारा फोन से जिलाधिकारी और कप्तान महोदय से भी वार्ता हो चुकी है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
अवसर पर सीताराम यादव जितेंद्र कुमार विनोद गौतम बाबूराम फौजदार पन्नालाल रामकिशोर मुन्ना रामदवार अवधेश विनोद सेवालाल विजय रमेश सुरेश गौतम कई गांव के किसान उपस्थित थेl
No comments:
Post a Comment