प्रयागराज। डायोसिस ऑफ लखनऊ (सीएनआई) के बिशप कार्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी पर किरन नाम की एक महिला ने गम्भीर आरोप लगाए हैं । जिसके बाद अब यह मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है । महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि जीत लाल भारतीय नाम के एक चतुर्थश्रेणी कर्मचारी ने उसके बेटे की नौकरी लगवाने के नाम पर 60 हज़ार रुपये ऐठ लिए हैं । महिला ने बताया कि जीत लाल नामक कर्मचारी बिशप मोरिस एडगर दान की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहा है । पीड़ित महिला अब रोज़ जीत लाल के घर का चक्कर काट रही है पर ना पैसा मिल रहा है और ना ही नौकरी। मामले को लेकर पीड़िता सिविल लाइंस थाने में मुक़दमा दर्ज कराने की बात कही है । महिला ने बताया कि जीत लाल भारतीय पूर्व बिशप ए आर स्टीफन के कार्यकाल में नौकरी के नाम पर कई लोगों से रुपए ले चुका है । वहीं पीड़िता ने यह भी बताया कि जीत लाल एक पेशेवर चोर प्रवृति का है जिसको पीटर बलदेव ने चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा था तथा डेनियल सुभान के घर में भी राशन के सामान की चोरी करते हुए पकड़ा गया था। महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि जीत लाल के बेटे को भी बिशप जॉनसन स्कूल से चोरी के आरोपों में निकाला जा चुका है। इस बाबत महिला ने बिशप मोरिस एडगर दान से जीत लाल भारतीय के ख़िलाफ़ कार्यवाही की माँग किया है।
#DRS NEWS 24Live
No comments:
Post a Comment