महिला का शव नहर के पुल के नीचे दिखे आमलोहना गांव मे दहशत का माहौल
फ़तेहपुर:रिपोर्ट:सुरजीत कुशवाहा:बकेवर थाना क्षेत्र के अंतरगत आमलोहना गांव नहर के पुल के निचे अज्ञात महिला का शव देखने पर ग्रामवसियों ने वहां पर उपस्थित डी आर एस न्यूज टीम को सुचित किया तत्काल टीम ने मौके पर जाकर देखा फिर बकेवर थाना अध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी को सुचित किया तत्काल चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर आये ग्रामीणो के सहयोग से महिला के शव को बहार निकलये अभी तक महिला के बारे में कोई पहचान नहीं हो पाया है की महिला काहा की है और अज्ञात महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस अपनी खोज बिन कर रही है
फ़तेहपुर:रिपोर्ट:सुरजीत कुशवाहा:बकेवर थाना क्षेत्र के अंतरगत आमलोहना गांव नहर के पुल के निचे अज्ञात महिला का शव देखने पर ग्रामवसियों ने वहां पर उपस्थित डी आर एस न्यूज टीम को सुचित किया तत्काल टीम ने मौके पर जाकर देखा फिर बकेवर थाना अध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी को सुचित किया तत्काल चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर आये ग्रामीणो के सहयोग से महिला के शव को बहार निकलये अभी तक महिला के बारे में कोई पहचान नहीं हो पाया है की महिला काहा की है और अज्ञात महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस अपनी खोज बिन कर रही है
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment