आजमगढ़:रिपोर्ट नीरज पंडित:जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत भुजिया मलटारी जीयनपुर आजमगढ़ निवासी आशा पत्नी सुदर्शन प्रसाद ने जीयनपुर कोतवाली पर लिखित तहरीर में बताया कि मेरी लड़की आरुषि 12 वर्ष स्वामी विवेकानंद स्कूल मलटारी में पढ़ती है आज जब वह पढ़ कर स्कूल से बाहर निकली तो महुलिया बिलरियागंज के रहने वाले अजीत यादव दीपक यादव वह दो अज्ञात लड़कों ने मिलकर मेरी बच्ची को भद्दी भद्दी गलियां गुप्ता देने लगे इसी बीच मेरे लड़के का दोस्त नीरज विश्वकर्मा मौके पर पहुंच गया उन सबों को समझने लगा इस बात को लेकर वे सभी लड़के मिलकर नीरज को बुरी तरह मारपीट कर लहू लुहान कर दिए मेरी बच्ची के शोर करने पर अगल-बगल से जब सब लोग पहुंचे तब वह सब मेरी बच्ची को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान मारने की धमकी देकर भाग गए l जीयनपुर कोतवाली ने आशा के प्रार्थना पत्र पर धारा 323, 504, 506, 3(1)(द ),3(1)ध, 3(2)va के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है l
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment