फरिहा स्टेशन क्षेत्र में मिला युवक का शव - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

फरिहा स्टेशन क्षेत्र में मिला युवक का शव

#DRS NEWS 24Live
आजमगढ़:रिपोर्ट नीरज:निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत फरिहा रेलवे स्टेशन से पश्चिम कि तरफ रेलवे स्टेशन पार करते ही रविवार की सुबह  लगभग 6:30 बजे कि मैन ने संदिग्ध स्थिती में लगभग 22 वर्षीय युवक का छत विछत शव रेलवे ट्रैक पर देखा। तो इसकी सूचना तत्काल फरिहा चौकी प्रभारी सुल्तान सिंह को दिए। मौके पर तुरन्त चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ आए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन किया तो पता चला कि बलिया जनपद के रसड़ा थाना के सवरा गांव निवासी भोला खरवार उम्र 22 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश खरवार रास्ते में फरिहा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ा। काफी मशक्कत के बाद मोबाइल के द्वारा मृतक व्यक्ति का शिनाख्त कर उसके घर वालो को सूचित कर  फरिहा स्टेशन मास्टर महेंद्र कुमार को घटना की जानकारी दिये।रेलवे स्टेशन छेत्र में घटना होने के कारण रेलवे सुरक्षा बल थाना प्रभारी आजमगढ़ को सूचित किए। शव रेलवे स्टेशन आउटर सिग्नल के अंदर है। रेलवे सुरक्षा बल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया 
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment