प्रेमी ने शादी की सूचना पर प्रेमिका को दिल्ली से बुलाकर किया चाकू से लहुलुहान
सुल्तानपुर सिरफिरे हिस्ट्रीशीटर प्रेमी ने शादी की सूचना पर प्रेमिका को दिल्ली से बुलाकर किया चाकू से लहुलुहान। गर्दन पर धारदार हथियार से वार में प्रेमिका को मृत समझकर नहर की पटरी पर छोड़ हत्यारोपी साथी संग हुआ फरार। दिल्ली से सुल्तानपुर बुलाकर दिया वारदात को अंजाम। चंद घंटों के भीतर धनपतगंज थानाध्यक्ष श्रीराम पांडेय और बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने किया खुलासा। लव-जेहाद से जोड़कर देखा जा रहा प्रकरण। धनपतगंज थाना क्षेत्र के हरौरा नहर की पटरी पर बीती रात हुई घटना। एसपी सोमेन वर्मा बोले, हमलावर हिस्ट्रीशीटर अफरोज पुत्र शमसुज्जजमा और गौसुज्जमा हुए गिरफ्तार। जख्मी सविता का कराया जा रहा अस्पताल में इलाज।
No comments:
Post a Comment