जौनपुर:रिपोर्ट आनन्द कुमार: डोभी। विकास खंड के ग्राम सभा अमिलिया के निवासी डा. नागेंद्र प्रताप लोक सेवा आयोग द्वारा प्राविधिक शिक्षा विभाग के अधीन गवर्नमेंट पालीटेक्निक कॉलेज में प्रवक्ता (रिटेल मैनेजमेंट) पद पर चयनित हुए हैं। डा. नागेंद्र प्रताप अमिलिया के पूर्व ग्राम प्रधान स्व. कोमल राम के तीन पुत्रों में सबसे छोटे पुत्र है बड़े पुत्र लालजी राम विकास खंड डोभी में लेखाकार व मझले डा. लाल बहादुर समता पीजी कॉलेज सादात गाजीपुर में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं। डा. नागेंद्र प्रताप के प्रवक्ता पद पर चयनित होने पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजय प्रकाश सिंह (केडी) ब्लॉक वर्तमान प्रमुख विद्या देवी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह बबलू संजय सिंह बब्बू सतेन्द्र सिंह डब्लू प्रधानगण में धर्मेन्द्र सिंह मुन्ना विनय कुमार सिंह अभिषेक सिंह राजू संजीव सिंह शिवकुमार यादव मंजीत सिंह सोनू सिंह अमृतेश सिंह हरिहर राजभर शशिबाला मंजू सिंह रीता देवी समेत
एडीओं पंचायत अजित कुमार आशुतोष त्रिपाठी दीपक कुमार मनोज कुशवाहा रमेश गौतम सुनित कुमार किशन कुमार सुशील कुमार प्राचार्य, प्रबंधक, प्राध्यापक एवं समस्त कर्मचारी व क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
No comments:
Post a Comment