पिकअप की चपेट में आने से बच्चे की हुई मौत - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

पिकअप की चपेट में आने से बच्चे की हुई मौत

#DRS NEWS 24Live
आजमगढ़:रिपोर्ट नीरज:जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर वार्ड नं01 नगर पंचायत अजमतगढ़ में प्रिंस उर्फ देवांश पुत्र प्रमोद सोनकर ढाई वर्ष घर के पास सड़क पर लगभग साढ़े आठ बजे सुबह खेल रहा था।रास्ते मे पहले से ऑटो खड़ी थी। जिससे गैस एजेंसी की पिकअप बगल से क्रॉस करने लगी तभी प्रिंस पिकअप की चपेट में आ गया जो पिकअप के पिछले चक्के में बच्चे का शिर फंस कर कुचल गया।जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन पीएचसी अजमतगढ़ इलाज को ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।नगर के लोग जाम लगाने का प्रयास कर रहे थे कि चौकी प्रभारी अजमतगढ़ राजेन्द्र प्रसाद सिंह एवम कोतवाल यादवेंद्र पान्डेय मौके पर पहुंचकर लोगो को समझाया बुझाया तो परिजन मान गए।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और चालक एव पिकअप को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया। एक लौते पुत्र की मौत से माता और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।जबकि चालक विनोद यादव निवासी तेजपालपुर धुसवा थाना जीयनपुर को पिता की तहरीर पर गिरफ्तार कर लिया गया है।वही जीयनपुर पुलिस आगे की कार्यवाई में जुटी हुई है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment