दरोगा सहित चार पुलिसकर्मी हुए घायल - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

दरोगा सहित चार पुलिसकर्मी हुए घायल

#DRS NEWS 24Live
आजमगढ़।रिपोर्ट नीरज: दबिश देकर वापस लौट रही पुलिस वैन का टायर पूर्वांचल एक्सेप्रेसवे पर फट जाने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस घटना में चौकी इंचार्ज सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पवई थाना पुलिस प्राइवेट बोलेरो वाहन से वापस लौट रही थी। जनपद सुल्तानपुर के अखंडनगर थाना क्षेत्र के सजनपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बोलेरो का टायर फट गया। टायर फटने से अनियंत्रित बोलेरो डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। इस दुर्घटना में बोलेरो में सवार चौकी इंचार्ज मित्तूपुर धर्मेंद्र कुमार सिंह, महिला कांस्टेबल विजेता पांडेय, कांस्टेबल बसंत कुमार और चालक अनिल कुमार निवासी ग्राम मित्तूपुर घायल हो गए। घायल पुलिसवालों को  एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment