सनकी मिजाज पति, कि महिला ने की एस पी से शिकायत - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

सनकी मिजाज पति, कि महिला ने की एस पी से शिकायत

#DRS NEWS 24Live
 

आजमगढ़:रिपोर्ट - नीरज:कंधरापुर थाना अंतर्गत मुजफ्फरपुर निवासिनी पीड़िता ने एसपी ऑफिस पर मंगलवार को दिन में 1 बजे पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता के अनुसार शकी मिजाज पति ने उसको घर से निकाल दिया है। जबकि मायके में माता-पिता के न रहने के चलते भाई भाभी भी उसको रखने या मदद करने में आनाकानी कर रहे हैं। एक महीने से वह इधर-उधर रहकर किसी प्रकार से समय काट रही है। पीड़िता ने रो रो कर अपना दर्द बयां किया। पीड़िता संध्या यादव के अनुसार उसका विवाह 5 वर्ष पूर्व हुआ था। 3 वर्ष का बच्चा भी है। जब तक ससुर जीवित थे तब तक कोई दिक्कत नहीं थी। सिधारी थाना के पल्हनी स्थित मायके में माता-पिता जिंदा थे। तब भी कोई दिक्कत नहीं थी। अब तीनों के न रहने के चलते ससुराल में प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है। पति आएदिन मारपीट करता है। तरह-तरह से क्रूर हरकत करता है। कोई अगर इसे देख भी लेता है तो शक करने लगता है। शारीरिक रूप से बुरी तरीके से प्रताड़ित करता है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment