अचानक तार ऊपर गिरने से हुई व्यक्ति की मौत - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

अचानक तार ऊपर गिरने से हुई व्यक्ति की मौत

#DRS NEWS 24Live
आजमगढ़:रिपोर्ट - नीरज: जनपद के सिधारी थाना छेत्र के अंतर्गत इकरामपुर के पास रोड पर जा रहे दो बाइक सवारों पर अकस्मात 11 हजार केवीए बिजली का तार गिरने से मौके पर गुड्डू यादव पुत्र अर्जुन यादव अजहुद्दीनपुर थाना सिधारी।की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति राजेंद्र यादव पुत्र देवनाथ यादव तिलहुवा थाना निजामाबाद ,बुरी तरह से झुलस गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो युवक अपनी बाइक से किसी काम से आजमगढ़ शहर में जा रहे थे ज्यो ही शहर के एकरामपुर के पास पहुंचे थे कि अचानक 11000 बोल्ट का विद्युत तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया।मौके पर उपस्थित राहगीरों ने इसकी सूचना सिधारी थाने को दी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सिधारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल भिजवाये तथा मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजे अवर अभियंता अनंत श्रीवास्तव से बातचीत में उन्होंने बताया की आकस्मिक तार व्यक्ति के ऊपर गिरने से मौत हो गई। जबकि तार जमीन के टच में आते ही लाइन कट गया।
यदि तार ऊपर नहीं गिरा होता तो ये अप्रिय घटना नहीं होता।क्योंकि ऑटो कट की वजह से लाइन तुरंत कट  जाती हैं। साथ ही उन्होंने बताया की घायल व्यक्ति की उपचार कराई जा रही है। और मृतक व्यक्ति को मुआवजा की बात उच्च अधिकारियों से चल रही है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment