प्रयागराज:रिपोर्ट रंजन मिश्रा:यह ब्रत भादों के महीन मे शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाया जाता है हरतालिका तीज पर भगवान शिव जी की विधिवत पूजा करें इस बार सत्रह सितम्बर को सुबह 9.31मिनट पर प्रारम्भ होकर 18सितम्बर को सुबह 10.27 तक रहेगी उदया तिथि होने की वजह से हरतालिका तीज व्रत 18 सितंबर को ही मनाई जाएगी शिवजी और पार्वती जी की आराधना के लिए प्रदोष यानी शाम का समय सर्वोत्तम रहेगा महिलाओं के लिए इस बार तीज का व्रत अत्यंत शुभकारी और विशेष फलदाई होगा ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार हरतालिका तीज का व्रत रवि योग और इन्द्र योग के संयोग से बन रहा है यह विशेष इसलिए भी है क्योंकि इस बार तीज सोमवार को पड रही है जो कि भगवान शिव को समर्पित है विवाहित औरतें इस दिन 24 घंटे का निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं और हड़तालिका तीज भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है ऐसी मानता है की माता पार्वती भगवान शिव को पाने के लिए कठोर तपस्या की थी भाद्र पक्ष के तृतीय को पार्वती जी ने मिट्टी के शिवलिंग बनाकर महादेव की पूजा की थी प्रसन्न होकर भगवान शंकर ने मां पार्वती को अपने पत्नी के रूप में स्वीकार किया ऐसा मान्यता है कि इसी लिए औरते हर वर्ष तृतीया को तीज का ब्रत मनाती है और अपने पति कि लम्बी आयु कि कामना करती है
डीआरएस न्यू नेटवर्क
No comments:
Post a Comment