प्रयागराज :रिपोर्ट अखिलेश यादव:जसरा गौहनिया जसरा बायपास निर्माण में मुआवजा कम मिलने के विरोध में किसानों का 10 सितम्बर से शुरू आंदोलन आज भी जारी रहा। आंदोलन स्थल पर उपजिलाधिकारी बारा अ. सुदन किसानों से बात करने आये। उन्होंने एक सप्ताह का समय मांगते हुए किसानों से आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया । परंतु किसान उनसे ठोस आश्वासन मांग रहे थे और क्या कार्यवाही होगी इस संबंध किसान जानकारी चाह रहे थे। उपजिलाधिकारी द्वारा ठोस आश्वासन न मिलने पर किसानों ने अपना आंदोलन जारी रखने का फैसला लिया।
गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन भानु के मंडल महासचिव के के मिश्रा के नेतृत्व में किसान रात्रि में भी धरना स्थल पर डटे हैं।धरना में पूर्व प्रमुख प्र.जसरा घनश्याम कोटार्य बब्बर सिंह अरूण कुमार शुक्ल रामपाल अनिल बिंद, विनय कुमार रामबाबू कुशवाहा धर्मेन्द्र कुमार कुशवाहा संतोष कुमार उमेश कुमार राकेश सिंह राकेश पाल रघुराज कुशवाहा आदि किसान शामिल रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment