गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर: हर साल की तरह इस साल बराफात पर्व को लेकर मस्जिद गली को सजाने के लिये झंडा झंडी बिल्ला अनेक प्रकार की डिजाइन की सामग्रियों को लेने के लिए एजाज बुक डिपो व अहमाद सिद्दीकी बुक डिपो कादिर बक्श मस्जिद टाउन हॉल पर खरीदारिया करने वालों की काफी भीड़ देखने को मिली और लोगों में उत्साह दिखा एजाज डिपो लगभग 15 16 साल पुरानी दुकानें हैं प्रो0 जिलानी की हर रोज दुकान खुलती है और रविवार को बंद रहती है। खरीदारी करने आये लोगों से कुछ बातें करने पर बाबू ने बताया कि हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश व वफात का दिन है जिसको हम सभी लोग मस्जिद व हर मुहल्ले के लोग सजावट करते हैं। और हम सभी लोग उनकी याद में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का एहतमाम करते हैं। जिसमें सभी मुहल्ले के लोग शिरकत करके शबाबें दायरैन हासिल करते हैं। और मौलानाओं की तकरीरों को सुनकर सारे लोग आका की शान में जश्ने ईद मिंलादुन नबी व नारे रिसालत के तकबीर से सारी महफ़िल गूंज उठती है। दुकानों पर खरीदारी करने शहर व गांव के लोगों बाबू भाई अयान सिद्दीकी अरशद जंगीपुर शमशेर आलम जंगीपुर जमशेद आलम जंगीपुर फैजान खान सद्दाम खान रेहान खुर्शीद समर रेशू आदि लोग उपस्थित रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment