प्रयागराज :रिपोर्ट रंजन मिश्रा:शंकरगढ़ शनिवार की शाम को घर से लापता हुए किशोर की लाश चित्रकूट के जंगल में मिली उसके हाथ और पैर रस्सी से बंधे थे उसके सिर पर बजनी वस्तु से प्रहार किया गया है पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है घटना से व्यापारियों में भारी आक्रोश है नगर पंचायत शंकरगढ़ के सदर बाजार के व्यापारी पुष्पराज केसरवानी ऊर्फ विक्की के पुत्रशुभ उम्र तेरह वर्ष की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई जब उसकी लाश मिली तो उसके हाथ और पैर को रस्सी से बांधा मिला था और मुंह में कपड़ा ठूसा गया था घटना की जानकारी परिजनों ने शंकरगढ़ पुलिस को दी देर रात तक व्यापारी थाने में डटे रहे पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर नंबर को सिर्विलांस से लगा दिया जानकारी होने पर डीपी यमुनानगर अभिनव त्यागी एसीपी बारा संतोष सिंह थाना बारा व थाना लालपुर पुलिस टीम शंकरगढ़ थाने पहुंचे और व्यापारियों से बातचीत करके थाना अध्यक्ष से पूरे मामले की जानकारी ली किशोर की तलाश में मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम रवाना की गई सर्विलांस के माध्यम से जिस नम्बर से फेरौती मांगी गयी उसे शंकरगढ़ पुलिस के द्वारा गणेश को गिरफ्तार कर रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया गया रविवार को सुबह उसकी लाश चित्रकूट के थाना बरगढ़ क्षेत्र के अरवारी मोड़ के जंगल में गणेश के द्वारा दी गयी जानकारी पर शंकरगढ़ पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे छात्र का हाथ पैर बांधकर उसके सर पर भारी पत्थर से वार किया गया जिससे सर और कान पर गंभीर चोटें लगी प्रशासन की सख़्ती पर गणेश के द्वारा बताया गया की हमारे दो साथी भागने की फिराक मे शंकरगढ़ के जंगल मे है शंकरगढ़ के जंगल में पुलिस के द्वारा घेराव किया गया बदमाशों के द्वारा पुलिस पार्टी पर गोली चलाई गई जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जिसमें सहदेव निवासी छराहरा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट वा संजय निवासी शिवपुर रामबाग थाना अतरैला रीवा मध्य प्रदेश के रूप मे हुई इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है पोस्ट मार्टम के बाद लाश घर पहुंचने पर परिजनों मे आक्रोश था लाश ना प्रवाहित करने पर प्रयागराज की सांसद रीता जोशी वहां पहुंची परिवार की जो मांगे थी उसे पूरा करने का अस्वासन दिलवाया उसके वाद अंतिम संस्कार के लिए प्रतापपुर यमुना घाट पर ले जाकर किया गया
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment