अमृत कलश में मिट्टी चावल की इक्कठा किये जाने का पूरे देश में चल रहा कार्यक्रम - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

अमृत कलश में मिट्टी चावल की इक्कठा किये जाने का पूरे देश में चल रहा कार्यक्रम

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर:रिपोर्ट राजेश विश्वकर्मा: नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान मे जिला गाज़ीपुर मे युवा मंडलो एवं जिला प्रशासन के समन्वयं से मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत  गाव गाव में हर जगह अमृत कलश मे मिट्टी और चावल इक्क्ठा किये जाने का कार्यक्रम पूरे देश मे चल रहा हैस इसी क्रम मे जिला युवा अधिकारी कपिल देव राम के नेतृत्व मेंछावनी लाइन में  भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने अमृत कलश में पवित्र मिट्टी डाली सइस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश, माटी का नमन वीरों का नमन वीरों का वंदन  आजादी के अमृत काल के दौर का बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैस इसे जन भागीदारी का कार्यक्रम बनाना होगा। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य कृष्णकांत राय सुभाष चंद्र प्रसाद लेखा एवं कार्यक्रम सहायक  धनंजय राय एवं काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
कासिमाबाद में राष्ट्रीय स्वंसेवक पूनम मौर्या  देवकली ब्लॉक के खानकाह कला गांव मे राहुल विश्वकर्मा जिसमे गांव की एएएनएम  आशा  आंगनवाड़ी सहायिका  और समूह की महिलाओं  ने बड़ चढ़  के हिसा लिया।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment