पानी की शुद्धता से बच्चे परे हर दिन वही पानी पीने को मजबूर बीमारी का घर - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

पानी की शुद्धता से बच्चे परे हर दिन वही पानी पीने को मजबूर बीमारी का घर

#DRS NEWS 24Live
 


प्रयागराज :रिपोर्ट रिवेंदर सिंह:शंकरगढ़ ब्लाक के अंतर्गत प्राइवेट कान्वेंट स्कूलों में संसाधन की कमी हैं जब बच्चे घर में पसीने से लटपट लौटते हैं तो बच्चे बताते हैं कि पापा पापा,मम्मी मम्मी हमारे स्कूल में संसाधनों की कमी है।स्कूलों में जाने वाले नौनिहालों को अपने घर से ज्यादा कष्ट स्कूलों में भीषण गर्मी में उठानी पड़ रही हैं। वो भी जब तापमान उमस भरी गर्मी अपने डिग्री तक पहुंच जाती है। वहीं स्कूलों बच्चे बिना पंखे के गर्मी में A B C D क, ख, ग पढ़ रहे हैं।इसी तरह शंकरगढ़ के ज्यादातर कान्वेंट स्कूलों में बिजली की व्यवस्था की शिकायत मिली तो कहीं स्कूलों में पंखे चलाने के लिए कोई अन्य वैकल्पिक इंतजाम भी नहीं किए गए है।छात्र ही नहीं शिक्षक-शिक्षिकाएं स्वयं भी पंखे न चलने से परेशान होते हैं। ऐसे में वे स्कूल के कमरे में भीषड़ गर्मी में बच्चों को बैठाकर पढ़ाते हैं। बताया जाता हैं कि शंकरगढ़ मे ज्यादा तर प्राइवेट कान्वेंट स्कूल संचालित है।ज्यादातर स्कूलों में यह समस्या है। इस ओर शासन प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कतई ध्यान नहीं है।शंकरगढ़ ब्लाक व खंड शिक्षा से जुड़ा हुआ है जिसके संरक्षण में कई प्राथमिक विद्यालय भी है वहां भी यही हाल है उसी तरह कई प्राइवेट कान्वेंट स्कूलों का है । कई दिग्गज प्राइवेट कान्वेंट स्कूल स्वयं का चला कर लूट रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सरकारी विद्यालयों का यही हाल है बच्चों के लिए पंखे आदि की कोई सुविधा नहीं है। चर्चा के दौरान बताया जाता हैं कि विद्यालयों का विद्युत कनेक्शन तो ज्यादातर तो होता है पर कहीं पंखे नहीं तो कही जनरेटर व इनवाइटर नहीं है और छात्र-छात्राएं विद्यालयों में मात्रा से अधिक हैं। तो कहीं पानी की समुचित व्यवस्था नहीं ज्यादातर कान्वेंट स्कूलों में सीमेंट का टंकी बनाकर उसी में प्रतिदिन पीने का पानी समरसेबल चलकर भर दिया जाता है जिसकी सफाई कवि का भर होती है कुछ तो बच्चे स्कूल के इस समस्याओं से बीमार वह पानी पीकर हो जाते हैं इसी तरह बैठने के लिए स्कूल में फर्नीचर की कोई व्यवस्था नहीं होती है।भीषण गर्मी के बीच छात्र-छात्राए विद्यालयों में शिक्षा ले रहे हैं। धन्य है भारत सरकार के उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त स्कूल जहां अभिवावकों को सुविधा के नाम पर लूटा जा रहा है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment