जौनपुर :रिपोर्ट अरुण यादव:खुटहन बूढ़नपुर गांव में शनिवार की रात आयोजित भजन संध्या में भक्ति गीत गायकों ने ऐसी समां बांधा कि लोग पूरी रात वाह वाह करते रह गये। गणेश वंदना से शुरू हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम की देर रात तक महफ़िल सजी रही।
गायक मुन्ना उपाध्याय ने जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा आरती प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद प्रस्तुत भक्ति गीत देख कर रामजी को जनक नंदिनी बाग में ही खड़ी की खड़ी रह गई। सुनाकर खूब वाहवाही बटोरी। गायिका शालू ने इक दिन भोले भंडारी बन के सुंदर नारी गोकुल में आ गए। सुनाकर खूब तालियां बजवायी। इसके अलावा गायकों ने सोहर,कजरी जैसे देशज गीत प्रस्तुत कर उपस्थितों का मन मोह लिया। आयोजक मंडल के बनारसी यादव ने सभी गायकों के हाथ में नारियल और चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। इस मौके पर इंद्रपति यादव, हरेंद्र, प्रमोद, विकास, अनिल, सुभाष उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment