बहराइच।रिपोर्ट फिरदौस आलम:जनपद में अमृत कलश यात्रा के सफल आयोजन हेतु ग्राम, ब्लाक एवं जनपद स्तर पर आयोजित होने विविध कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा प्रत्येक स्तर के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। ग्रामीण क्षेत्र हेतु उपायुक्त मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, ए.एन.एम., आशा व पंचायत सहायक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि विकास खण्ड स्तर पर सम्पन्न होने वाले कार्यक्रमों हेतु डीपीआरओ, युवा कल्याण अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी तथा शहरी क्षेत्र हेतु नगर मजिस्ट्रेट व सम्बन्धित नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों हेतु मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डी.पी.आर.ओ., युवा कल्याण अधिकारी तथा क्रीड़ा अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क बहराइच
No comments:
Post a Comment