प्रधान द्वारा कराया जा रहा विकास का कार्य - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

प्रधान द्वारा कराया जा रहा विकास का कार्य

#DRS NEWS 24Live
प्रधान द्वारा कराया जा रहा विकास का कार्य
  


जौनपुर:रिपोर्ट डॉ संजय गौतम:महराजगंज विकास खण्ड  के ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रधानपति अवधेश उपाध्याय के द्वारा ग्राम बघौजर में किया जा रहा सराहनीय कार्य की सराहना हो रही हैं पंचायतीय राज्य व्यवस्था होने के बाद जो कार्य 60 सालो में जो पूर्व प्रधानों ने नहीं किया वह कार्य वर्तमान प्रधान के द्वारा किया जा रहा है गांव में हर घर विजली शौचालय कालोनी लगभग55प्रतिशत दिया गया हैंडपम्प की सुविधा आदि दिया गया हाल ही में इनके द्वारा सबसे बड़ा कार्य 560 मीटर लम्बी इंटरलॉकिंग का सराहनीय कार्य किया जा रहा है जिससे गांव की जनता में खुशी की लहर दिख रही है हमारी टीम द्वारा सर्वे किया गया जंहा पर प्रधानपति अवधेश उपाध्याय मौजूद रहे साथ मे मुन्नीलाल, विवेक, दयाशंकर, सुरेंद्र, आदि मौजूद रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment