आजमगढ़ :रिपोर्ट नीरज:निजामाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सुराई के प्राथमिक विद्यालय में आज की रात चोरों ने हज़ारों का सामान चुरा कर भाग गए। सुबह लगभग आठ बजे जब प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय का ताला टूटा देख आवाक रह गए। जिसकी जानकारी वो तत्काल थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव निजामाबाद को दिए सूचना प्राप्त होते हि। मौके पर थाना प्रभारी और फरिहा चौकी प्रभारी सुल्तान सिंह सहित हमराहियों को लेकर मौके पर पहुंचे वहा प्रधानाध्यापक ने बताया कि चोरों ने विद्यालय की ऑफिस का भी ताला तोड़ने का प्रयास किया प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा की चोरी हुए समानों में एक 10 लीटर का कूकर, 2 भगौना,10 चटाई, 2 बाल्टी, 3 जग, 3 कढ़ाई,20 गिलास,15 नई थाली बच्चों के खेलने वाला खिलौना, कापी और किताब था।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment