कम्प्यूटर की दुकान से सामान सहित नकदी ले गये चोर
जौनपुर :रिपोर्ट डॉ संजय गौतम:महराजगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय पड़ाव स्थित एक कंप्यूटर सहज जनसेवा केंद्र से चोर दरवाजा तोड़कर नकदी उठा ले गये ।सूचना पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
जौनपुर :रिपोर्ट डॉ संजय गौतम:महराजगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय पड़ाव स्थित एक कंप्यूटर सहज जनसेवा केंद्र से चोर दरवाजा तोड़कर नकदी उठा ले गये ।सूचना पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
क्षेत्र के मुहकुचा गांव निवासी असलम स्थानीय पड़ाव पर नोवेल्टी कंप्यूटर सेंटर के नाम से सहज जनसेवा केंद्र की दुकान है जिसका संचालन दुगौली निवासी सुरेंद्र प्रजापति करते है दुकानदार ने बताया कि रोज की भांति रविवार सुबह दुकान खोलने गये । दुकान का ताला टूटा था अंदर देखा तो दुकान का 3 प्रिंटर,दो लैपटॉप,इन्वर्टर, बैटरा,फिंगर मशीन,काउंटर में रखा 10 हजार रुपया नहीं था सामान बिखरा था पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। मौके पर फारेंसिक टीम भी पहुचकर नमूना लिया।इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक दीना नाथ पाण्डेय ने बताया कि मामला संदिग्ध है जाँच की जा रही है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment