इलाज के बाद महिला की मौत परिजनों ने अस्पताल पर लगाए गंभीर आरोप - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

इलाज के बाद महिला की मौत परिजनों ने अस्पताल पर लगाए गंभीर आरोप

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज:रिपोर्ट अखिलेश यादव:यमुनापार शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित जेपी मेमोरियल हॉस्पिटल में महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को अस्पताल के गेट के सामने रख जमकर बवाल काटा । मिली जानकारी के अनुसार गीता देवी उम्र 24 वर्ष पत्नी अमर पाल सिंह पुत्री कृष्ण कुमार निवासी कोहड़िया जिसकी शादी मध्य प्रदेश के कठार गांव के जनेह थाना अंतर्गत हुई थी अभी कुछ दिन पहले पेट में दर्द होने पर वह कोहड़िया स्थित जेपी अस्पताल लाई गई जहां डॉक्टरों ने जांच कर पथरी होने की बात कही जिसका ऑपरेशन इसी अस्पताल की  शाखा सहसों स्थित जेपी मेमोरियल हॉस्पिटल में ऑपरेशन कराया गया उसके बाद पुनः महिला को कोहड़िया स्थित अस्पताल में लाया गया जहां कुछ दिन इलाज  के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया बाद में महिला की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने पुनः अस्पताल लाया जहां पर परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर आरोप लगाया कि अप्रशिक्षित नर्स और कंपाउंडरों द्वारा इलाज किया गया जिसके कारण महिला की तबीयत बिगड़ी है जिसके चलते बवाल बढ़ता गया और नारीबारी पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा बूझकर इलाज के लिए एस आर एन भेजा जहां  इलाज के बाद 24 तारीख की रात को करीब 2 बजे महिला का देहांत हो गया परियों ने मृतक की डेड बॉडी लेकर कोहड़िया अस्पताल गेट के पास रखकर सुबह जमकर बवाल काटा स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए शंकरगढ़ पुलिस लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची परिजनों को काफी समझाने बुझाने की कोशिश करती रही लेकिन परिजन किसी की एक न सुनी कुछ लोगों ने अस्पताल प्रबंधक एवं परिजनों से बात कर निष्कर्ष निकालने की कोशिश किया मृतिका पति एवं पिता ने कहा कि मृतिका की छोटी बच्ची जो की मात्रा 9 महीने की है इसके पालन पोषण की भरपाई अस्पताल करें और मुआवजे के तौर पर पाँच लाख की डिमांड किया अस्पताल प्रबंधक बृजेश त्रिपाठी ने पांच लाख देने से साफ मना कर दिया और कहा कि हम केवल एक लाख ही दे सकते हैं जिससे बात ना बन सकी और परिजनों ने कहा कि अब डेड बॉडी को नहीं ले जाएंगे और यहीं पर रख चले जाएंगे एस ओ लालापुर अमित मिश्रा ने कहा कि की  आप  अस्पताल के खिलाफ एप्लिकेशन दीजिए मृतिका का पोस्टमार्टम कराकर अस्पताल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी  बाद में परिजन 1लाख पच्चीस हजार रुपये मुआवजा लेने को राजी हो गए , पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए एस आर एन भेजा गया ।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस अस्पताल में कई दलाल सक्रिय है जो कि बाहर से मरीजों को बहला फुसलाकर  इस अस्पताल में लाते है  और यहां पर इलाज करवाते हैं तथा उनका मोटा कमीशन यहां पर फिक्स है  ।मृतका के भाई अनूप सिंह ने बताया कि पथरी के लिए हमसे दूरबीन विधि द्वारा ऑपरेशन करने की बात कही गई थी लेकिन इलाज सामान्य ऑपरेशन द्वारा अप्रशिक्षित डॉक्टर से कराया गया जिससे किडनी की कुछ नसें कट जाने से सड़न पैदा हो गई और हमारी बहन की हालत बिगड़ती चली गई औऱ मौत हो गई  ।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment