जौनपुर :रिपोर्ट अरुण यादव:खुटहन थाना अंतर्गत पटैला में ईद मिलादुन्नबी के जलसा व जुलूस में मौलाना मौलवी ने कहा कि हमारे नबी किसी एक कौम के लिए नहीं आए। हम सभी उनके बताए हुए तरीकों पर चलते हुए पांच वक्त की नमाज पढ़ने की सलाह दिए ईमान से रहना चाहिए झूठ फरेब अन्याय से दूर रहना चाहिए और तमाम अहले वतन में भाई चारगी बनायें रखना आपस मे मिल जुल कर रहना चाहिए हमेशा किसी गरीब परेशान मजलूम की मदद के लिए आगे आना चाहिए चाहे वह किसी भी घर्म मजहब का हो सबका सम्मान करना चाहिए।
इस मौके पर अकरम सदस्य जिला पंचायत अंसार अहमद प्रधान आमिर सलमान इब्राहिम अंसारी कलीम गनी खान शकील फिरोज शमीम वसीम महफूज मसरूरअंसारी अकमल हाफिज तुफैल आदि लोग मौजूद रहे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment