सीतापुर। रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:जिले के हरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रेलवे सुरक्षा बल सीतापुर यूनिट के अधिकारियों ने आदर्श इंटर कॉलेज परसेहरामाल के छात्र छात्राओं को रेल यात्रा के दौरान क्या क्या सावधानियाँ बरतनी चाहिए के विषय पर समझाते हुए जागरूक किया।इस अवसर पर सम्बन्धित थाने की पुलिस प्रशासन व स्थानीय प्रधानगण मौजूद रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीतापुर द्वारा दिनांक 27 सितम्बर 2023 दिन बुधवार को प्रभारी निरीक्षक सीतापुर रेलवे सुरक्षा बल के आदेशानुसार सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने अपने साथ आरक्षी अरविंद कुमार यादव के साथ हरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत परसेहरा माल के आदर्श इण्टर कॉलेज में प्राचार्य महेश प्रसाद कटियार की अध्यक्षता में छात्र / छात्राओं को रेल यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां एवं स्वच्छता के बारे में समझा कर जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि रेल यात्रा के समय जैसे यात्रियों को गाड़ियों में चैन पुलिंग,मानव तस्करी ,जहर खुरानी यात्री सामानों की चोरी की रोकथाम, प्रतिबंधित सामान, पत्थर मारने की घटना ,चलती ट्रेन में सेल्फी न लेने की हिदायत देकर समझाया। अनधिकृत प्रवेश आदि के सम्बन्ध में आपात कालीन हेल्पलाइन नंबर-139 का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस व ग्राम प्रधानों से सूचनाओं का भी आदान-प्रदान किया।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी
उन्होंने बताया कि रेल यात्रा के समय जैसे यात्रियों को गाड़ियों में चैन पुलिंग,मानव तस्करी ,जहर खुरानी यात्री सामानों की चोरी की रोकथाम, प्रतिबंधित सामान, पत्थर मारने की घटना ,चलती ट्रेन में सेल्फी न लेने की हिदायत देकर समझाया। अनधिकृत प्रवेश आदि के सम्बन्ध में आपात कालीन हेल्पलाइन नंबर-139 का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस व ग्राम प्रधानों से सूचनाओं का भी आदान-प्रदान किया।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी
No comments:
Post a Comment