बारावफात एवं कंशवध मेले के दृष्टिगत डीएम एसपी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक
हमीरपुर:रिपोर्ट :मुजफ्फर अली :मौदहा: बारावफात एवं कंशवध मिले के दृष्टिगत डीएम ने कहा बारावफात एवं कंशवध मेले के दृष्टिगत डीएम एसपी की अध्यक्षता में संपन्न हुई फीस कमेटी की बैठक वहीं क्षेत्र अधिकारी विवेक यादव ने कहा कि पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है त्यौहार में कोई भी उपद्रवी अगर उपद्रव करता दिखाई दिया तो शक्ति से पेश आएंगे बक्सा नहीं जाएगा और पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध की बात कही है और कंस मेले को लेकर देवी चौराहा के निकट स्थाई पुलिस चौकी बनाने की बात कहते हुए सभी से आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार संपन्न कराने पर बल दिया जाए सहयोग दें
हमीरपुर:रिपोर्ट :मुजफ्फर अली :मौदहा: बारावफात एवं कंशवध मिले के दृष्टिगत डीएम ने कहा बारावफात एवं कंशवध मेले के दृष्टिगत डीएम एसपी की अध्यक्षता में संपन्न हुई फीस कमेटी की बैठक वहीं क्षेत्र अधिकारी विवेक यादव ने कहा कि पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है त्यौहार में कोई भी उपद्रवी अगर उपद्रव करता दिखाई दिया तो शक्ति से पेश आएंगे बक्सा नहीं जाएगा और पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध की बात कही है और कंस मेले को लेकर देवी चौराहा के निकट स्थाई पुलिस चौकी बनाने की बात कहते हुए सभी से आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार संपन्न कराने पर बल दिया जाए सहयोग दें
डीआरएस न्यूज़ 24 लाइव
No comments:
Post a Comment