सीओ सदर के नेतृत्व में ग्राम प्रधानो के साथ बैठक हुई संपन्न। - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

सीओ सदर के नेतृत्व में ग्राम प्रधानो के साथ बैठक हुई संपन्न।

#DRS NEWS 24Live
आजमगढ़:रिपोर्ट नीरज:जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में ऑपरेशन दृष्टि के तहत सीओ सदर के नेतृत्व में ग्राम प्रधान के साथ एक बैठक की गई । बैठक में प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने पर जोर दिया गया। प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए ऑपरेशन दृष्टि चलाया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गंभीरपुर परिसर‌ की मीटिंग में ग्राम प्रधानों को आमंत्रित कर पुलिस ने आमजन के सहयोग की अपील की है।थाना प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र की हर ग्राम सभा में काम से कम चार स्थानों पर स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। इन सीसीटीवी कैमरों की लाइव मॉनीटरिंग सीधे थाने पर स्थापित कंट्रोल रूम में एलईडी स्क्रीन या वीडियो वॉल पर देखी जाएगी। ऑपरेशन त्रिनेत्र की मॉनीटरिंग की जाएगी।सूत्रों के अनुसार, गांवों में जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगवाने में समस्या आ रही है, क्योंकि ग्रामीण इसका व्यय भार उठाने में समर्थ नहीं हैं। केवल उन गांवों में कैमरे लग पाए हैं, जहां ग्राम प्रधान या किसी अन्य संभ्रांत व्यक्ति से उसका खर्च उठा लिया है। ऐसे में डीजीपी मुख्यालय के अफसरों से शासन स्तर पर हुई बैठकों में पंचायतीराज विभाग के माध्यम से कैमरे लगवाए जाने का सुझाव दिया
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment