आंदोलन शुरू अन्ना का दूसरे दिन भी आमरण अनशन जारी - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

आंदोलन शुरू अन्ना का दूसरे दिन भी आमरण अनशन जारी

#DRS NEWS 24Live
  


जौनपुर शाहगंज पट्टी नरेंद्रपुर समाजसेवी जज  सिंह अन्ना का दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन  आमरणअनशन बिना अन्य जल के जारी है वही अभी तक चिकित्सा विभाग की टीम नहीं पहुंची है और  जिला अधिकारी कार्यालय से कोई ऑफिसर संपर्क करने नहीं  आये है गाड़ी चोरी मामले को लेकर पट्टी नरेंद्रपुर बाजार में जनता सड़कों पर उतर चुकी है और चौराहा घेर करके पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद जिला अधिकारी मुर्दाबाद के नारे लगा रही है मामला है पट्टी नरेंद्रपुर बाजार के अर्जुन सिंह नामक किराना व्यवसाई का पिकअप पर लदा चार लाख का किराने का सामान पिकअप सहित 29अगस्त की रात में ताला काट कर चोरी हो गया पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची वहीं पट्टी नरेंद्रपुर बाजार के व्यापारी भयभीत हो चुके हैं और चोरों के भय से अपना शटर गिरने को मजबूर हो गए हैं जज सिंह अन्ना के आमरण अनशन पर जिला प्रशासन द्वारा अमल नहीं किए जाने के कारण ग्रामीणों ने पट्टी नरेंद्रपुर बाजार चौराहा घेर लिया है और सड़कों पर जिला प्रशासन के खिलाफ उतर गए हैं जब तक वाहनों की चोरी नहीं रोका जाता और चोरी हुई वाहन को सामान सहित वापस नहीं किया जाता है जनता का यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा । जनता का कहना है कि योगी सरकार की घोषणाएं यह अधिकारी कर्मचारी मिट्टी में मिला दे रहे हैं और छोरियों की भ्रष्टाचारियों की भरमार हो गई है ।

No comments:

Post a Comment