जौनपुर :रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ़:शाजगंज नगर के पश्चिमी कौडिया में सुमुख हेल्थ केयर व निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भव्य उद्घाटन नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष गीता जायसवाल ने फीता काटकर किया । इस अवसर पर डॉक्टर सुरेश प्रसाद (अप कमिंग डायरेक्टर ) , डॉक्टर राम विलास , टियांश इण्टर नेशनल हेल्थ अर्गनाईजेशन , ने मरीजों का निःशुल्क इलाज किया । इस शिविर में लगभग 65 मरीजों का निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श व आत्धुनिक मशीनों द्वारा जांच किया गया ।आयोजक लाल बहादुर सोनी ने सभी आगंतुओ के प्रति आभार व्यक्त किया उक्त अवसर पर चंदन कुमार जायसवाल, दीपक सिंह, सभासद , देवी प्रसाद मंटू चौरसिया , शशिकला, डॉक्टर सुबेदार, सुहानी , शिवुमार, आमिका बिंद, गोपाल अग्रहरि, महेश लालवानी ,अजय कुमार, इंद्रपाल यादव, कमलेश यादव आदि शाहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment