थानाध्यक्ष के नेतृत्व में कई वाहनों का किया गया चालान
जौनपुर :रिपोर्ट डॉ संजय गौतम:महराजगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय पड़ाव पर स्थित थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में सघन वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें फोर व्हीलर चार वाहनों का चालान काटा गया तथा टू व्हीलर 20 वाहनों का चालान किया गया यह सब देखते-देखते मानो तिराहा पर सन्नाटा सा छाया हुआ था और कई वाहन स्वामी अपने-अपने वाहन बाये दाऐ लेकर फरार हो रहे थे बड़ी ही तन्मयता से थानाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में चालान काटा गया इस मौके पर समस्त थाना के स्टाफ मौजूद रहे
जौनपुर :रिपोर्ट डॉ संजय गौतम:महराजगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय पड़ाव पर स्थित थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में सघन वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें फोर व्हीलर चार वाहनों का चालान काटा गया तथा टू व्हीलर 20 वाहनों का चालान किया गया यह सब देखते-देखते मानो तिराहा पर सन्नाटा सा छाया हुआ था और कई वाहन स्वामी अपने-अपने वाहन बाये दाऐ लेकर फरार हो रहे थे बड़ी ही तन्मयता से थानाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में चालान काटा गया इस मौके पर समस्त थाना के स्टाफ मौजूद रहे
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment