नगर पालिका का बैनर लगाते समय स्काई लिफ्ट डीसीएम पलटा - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

नगर पालिका का बैनर लगाते समय स्काई लिफ्ट डीसीएम पलटा

#DRS NEWS 24Live
नगर पालिका का बैनर लगाते समय  स्काई लिफ्ट डीसीएम पलटा
फ़तेहपुर:रिपोर्ट सुरजीत कुशवाहा :बिंदकी। स्काई लिफ्ट डीसीएम गाड़ी से चढ़कर गेट में बैनर लगाते समय अचानक डीसीएम गाड़ी पलट गई, जिसके चलते पालिका के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, चिकित्सकों ने एक की हालत को गंभीर बतायाजानकारी के अनुसार नगर के कुंवरपुर मार्ग में स्थित एक मैरिज हॉल के सामने डीसीएम गाड़ी में लगे स्काई लिफ्ट में चढ़कर नगर पालिका के सफाई कर्मचारी राजकुमार पुत्र इंद्रेश कुमार उम्र 26 वर्ष निवासी मोहल्ला ठठराही कस्बा बिंदकी तथा कमल ग्राफिक्स कुंवरपुर मार्ग बिंदकी के कर्मचारी मोहम्मद गौस साल पुत्र आयुफ़ उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम चितौरा थाना मलवा, रविवार को नगर पालिका के लगे गेट में बैनर लगा रहे थे, तभी अचानक डीसीएम गाड़ी का एक पहिया खंदक में चला गया और गाड़ी स्काई लिफ्ट समेत पलट गई।
जिसके चलते स्काई लिफ्ट में बैठे दोनों लोग नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। राजकुमार की स्थिति को गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रिफर कर दिया !
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क


No comments:

Post a Comment