आजमगढ़ :रिपोर्ट सचिन यादव:जिले के फूलपुर विकासखंड के बक्कसपुर ग्राम सभा में 440 वोल्ट का तार जमीन से मात्र 6 फीट की ऊंचाई पर होने की वजह से उस रोड से गुजर रहे ग्रामीणों को आने जाने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है गांव के ही लाइनमैन और जेई से शिकायत करने पर भी महीना बीत गए फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई ग्रामीण महिलाएं जब सिर पर कोई भी सामान लेकर गुजरती हैं तो उन्हें वहां पर रुककर अपने सिर के समान को जमीन पर रखकर पर होना पड़ता है ग्रामीण महिलाओं ने जेई पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे बच्चे यही दी स्थान पर खेलते कूदते हैं अगर उन्हें किसी प्रकार का विद्युत से झटका लगा या कोई दुर्घटना हुई तो इसके जिम्मेदार जेई फूलपुर साहब होंगे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment