जौनपुर:रिपोर्ट अरुण यादव: सरपतहां थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह, उपनिरीक्षक सच्चिदानन्द, उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह, हेड कांस्टेबल लालधर यादव, कांस्टेबल दिनेश कुमार गौड़, सुमन्त गौड़ व कांस्टेबल विजय सिंह व कांस्टेबल सर्वेश आरक्षी दिग्विजय यादव द्वारा एक अदद महिन्द्रा बोलेरो चोरी की एक अदद महिन्द्रा मार्शल चोरी की, एक साईकिल चोरी की व एक अदद एच एफ डिलक्स मोटर साईकिल चोरी की कैश 44900 रुपये सफेद कागज में बोरी मैदा, 2 बोरी चोकर व गाड़ी के कुछ पार्ट व स्क्रैबर के साथ तीन नफर अभियुक्त राम प्रताप वर्मा निवासी गैरवाह शाहपुर थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर , प्रताप गौतम पुत्र राम अजोर निवसी बूमकहां जनपद जौनपुर, दयाशंकर भारती पुत्र होरीलाल निवासी पूरे कछवा रोड़ थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा संख्या 325/2
411/413/420/414/467/468/471/482 भादवि पंजीकृत कर न्यायालय जौनपुर भेजा गया। गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार में स्थित दुकानदार मालिक,पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह के दुकान पर पिकअप पर शाहगंज से किराना स्टोर का सामना आया था जो रात्रि में दुकान के सामने सामना सहित लदी पिकअप गाड़ी खड़ी थी। जिससे चोरों ने रात्रि में सामान सहित लदी पिकअप गाड़ी को रात्रि में उठा ले गए। सरपतहां थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह के द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा था जिससे सभी संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।यह सरपतहां थानाध्यक्ष को चुनौती हो गया था जिससे मामले का खुलासा हो जाने पर थाना अध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह एवं उनकी टीम को बहुत बड़ी सफलता मिली।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment