दिव्यांग व्यक्ति का शव पोखर में उतराने से लोगों में मची सनसनी - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

दिव्यांग व्यक्ति का शव पोखर में उतराने से लोगों में मची सनसनी

#DRS NEWS 24Live
आजमगढ़ रानी की सराय। थाना क्षेत्र स्थित रानी  पोखरा में गुरूवार की सुबह एक दिव्यांग का शव उतराया मिला। पोखरे पर व्यायाम करने पहुंचे लोगों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना प्रभारी शशि चौधारी अपनी टीम के साथ पहुंची। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज शिनाख्त में जुट गई। पता चला कि मनोहर वर्मा खलीलाबाद रानी कि सराय का निवासी था। रानी पोखरे में सुबह से इस
दिव्यांग का शव उतराया मिला। उधर टहलने व व्यायाम करने पहुंचे लोगों ने देखा कि रानी पोखरा के पक्की सीढ़ी के पास एक दिव्यांग का शव पानी में उतराया हुआ है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार रात को दिव्यांग का वाकर पोखरे के पास पड़ा हुआ था। लेकिन किसी को दिव्यांग की पोखरी में डूबने की भनक नहीं लग सकी। लेकिन सुबह को उसका शव पानी पर उतराया मिला। मृतक दिव्यांग आसमानी पैंट पहना हुआ था। जबकि गमछा सफेद शर्ट व वाकर सीढ़ी पर थे। दिव्यांग की उम्र लगभग 55 साल थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम को भेज दिया।

रिपोर्ट नीरज
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment