बीस्पील श्रुतलेख प्रतियोगिता का हुआ आयोजन - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

बीस्पील श्रुतलेख प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

#DRS NEWS 24Live
बीस्पील श्रुतलेख प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
 


जौनपुर:रिपोर्ट चंद्रजीत यादव:विकासखंड सुइथाकला में बीस्पील और  श्रुतलेख प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुइथाकला पर  खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य के मार्गदर्शन में आयोजित की  गयी। परीक्षा में विकासखंड सुइथा कला के105 प्राथमिक एवं 27 कंपोजिट विद्यालय एवं  उच्च प्राथमिक विद्यालयो के 132 छात्र  छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभा किया।जिसका परिणाम घोषित होने पर उच्च प्राथमिक विद्यालय अरसिया ने उच्च प्राथमिक स्तर में प्रथम स्थान एवं प्राथमिक स्तर में प्राथमिक विद्यालय बघरवारा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह परीक्षा पारस नाथ यादव प्रधानाध्यापक यूपीएस सुइथा कला सतीश सिंह प्रधानाध्यापक यूपीएस अशोकपुर कला एवं रवीन्द्र भास्कर प्रधानाध्यापक यू पी एस भागासा की देखरेख में संपन्न हुई।इस अवसर पर सुधाकर सिंह दुष्यंत मिश्र रमेश यादव रमेश प्रजापति हरिश्चंद्र अनिल कुमार राकेश कुमार रमेश सिंह अरविंद सिंह उदयभान संजय सिंह  इमरान निशाकान्त अभिषेक यादव सहित विकास खण्ड के शिक्षक उपस्थित रहे ।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment