जिले के प्रत्येक विद्यालय ऐसे हो तो निजी स्कूलों में लग जाएंगे ताले - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

जिले के प्रत्येक विद्यालय ऐसे हो तो निजी स्कूलों में लग जाएंगे ताले

#DRS NEWS 24Live
आजमगढ़ :रिपोर्ट नीरज:रानी कि सराय छेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय गंधौर जहां पर शिक्षको का अथक प्रयास सराहनी हैं। जिसके कारण सरकारी विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान काबीले तारीफ है। और इस प्रयास को सफल बनाने के इसी गांव के इसी विद्यालय में पढ़े अरुण सिंह का विशेष योगदान रहा जो की। रिपोर्टर नीरज पंडित से बात करने के दौरान अरुण सिंह ने बताया की वह प्रारंभ में उनकी पढ़ाई के प्रति रुचि रही है। अपना बचपन काफी संघर्षपूर्ण रहा है। जीवन के उन लम्हों के पश्चात पढ़ाई के प्रति किसी गरीब बच्चों को धक्का ना खाना पड़े। अपने संघर्ष से प्रेरित होकर अरुण सिंह ने अपनी कंपनी एंटोन पार के माध्यम से विद्यालय की कायाकल्प और एक खंडहर जैसे विद्यालय को नया रूप देने का संकल्प किया। और 2017 में इन्होंने विद्यालय का पूरी तरह से दिशा बदल दिया और विद्यालय को फर्श से अर्श तक का सफर तय किया। डीआरएस न्यूज़ 24 लाइव की टीम ने विद्यालय में जाकर शिक्षकों से बातचीत की पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंधवी के प्रधानाध्यापक नागेंद्र राम ने बताया कि सरकारी स्तर पर जो कायाकल्प हुआ है। दिव्यांग शौचालय समरसेबुल जो की ग्राम प्रधान द्वारा किया गया है। इसके पहले एंटोन संस्था द्वारा फर्श, खिड़की, जंगला, शौचालय में लगा टाइल्स, विद्यालय की बाउंड्री कारण, प्ले ग्राउंड का बाउंड्री करण ,टेबल, बेंच ,पंखा इत्यादि का कायाकल्प किया गया है। तथा बच्चों के शहर जैसी सुविधा प्लेग्राउंड इत्यादि खेलने कूदने की सामग्रियों का व्यवस्था कर विद्यालय को एक नया मोड़ दिया साथ ही प्राथमिक विद्यालय का भी कायाकल्प सराहनी है। स्कूल कि प्रधानाध्यापिका वंदना राय ने बताया कि जो कार्य विद्यालय के लिए अरुण सिंह ने किया उससे प्रेरित होकर बच्चों के मन में भी कुछ करने की जिज्ञासा होती है। साथ ही अगर हर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका विद्यालय को एक मंदिर की तरह बनाएं और वहां जाति पाती जैसी तुच्छ विकार को ना पन्नपने दें और विद्यालय अनुशासन निष्ठा से चलाया जाए तो एक छोटे स्कूल का पढ़ा लड़का भी भविष्य की ऊंचाई तक पहुंच सकता है।और अपने देश का नाम रौशन कर सकता है। शिक्षा के इस मंदिर में  संस्था द्वारा जो कार्य किया गया बच्चों के लिए जो नीव रखी गई जो ढांचा बनाया गया ऐसे में उनकी तपस्या को सार्थक बनाने में यहां के अध्यापक अध्यापिका का बहुत बड़ा योगदान है। जो कि अपने कर्तव्य फर्ज को पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं। जिनको डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क ने हर कक्षा में जाकर देखा और कैमरा में कैद किया इस विद्यालय के बच्चों में एक उमंग है। अपने गुरु के सिखाए संस्कार के प्रति, अनुशासन के प्रति, अपनी पढ़ाई के प्रति, साथ ही हर कक्षाओं में बच्चों द्वारा बनाया गया कलाकृतियों को दीवारों पर लगाया गया है। साथ ही बच्चों को सुविधा एवं ज्ञान अर्जित करने के लिए हर कक्षा में किताबों का संग्रह भी रखा गया है। बच्चों को जनरल नॉलेज तथा कड़ कड़ में शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए विद्यालय प्रांगण के फूल पत्ती हर पौधों के नाम का टैग हिंदी और अंग्रेजी भाषा में लिखा गया है। जिससे बच्चो में शिक्षा के लिऐ आकर्षण बना रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment