गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:अपर जिलाधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में अपराहन 3.30 बजे राइफल क्लब गाजीपुर में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें अपर जिलाधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी राजनीतिक दलों को अवगत कराया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन नामावलियों का आलेख प्रकाशन जो 17.10.2023 को निर्धारित था भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 27.10.2023 को अलेख्य प्रकाशन किया जाएगा एवं मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में यह भी अवगत कराया गया कि शहरी क्षेत्र में मतदाताओं की उदासीनता को कम करने एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि के दृष्टिगत शहरी क्षेत्र में जहां ग्रुप हाउसिंग सोसायटी तथा बहुमंजलि भवन बन गए हैं उन क्षेत्रों के अंतर्गत मतदेय स्थल बनाए जाने हेतु अवगत कराया गया साथ ही साथ यह भी अवगत कराया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार दिन दिनांक 5.10.2023 को ईवीएम मशीनों का एफएलसी का कार्यक्रम प्रारंभ होगा इसके अतिरिक्त सभी राजनीतिक दलों सेे यह भी पूछा गया कि आप लोगों को फार्म 9 10 11 प्राप्त हो गया है कि नहीं सभी राजनीति दलों ने यह कहा कि हम लोगों को 9 10 11 की हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी प्राप्त हो गई है अंत में सभी राजनीतिक दलों का धन्यवाद के साथ बैठक की कार्रवाई समाप्त की गई।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment