जौनपुर :रिपोर्ट आनन्द कुमार:चन्दवक।केराकत तहसील क्षेत्र के चंदवक बाजार में स्थित स्टेट बैंक के सामने सत्कार इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज के सफलता पूर्वक एक वर्ष होने पर कार्यालय पर केक काटकर पहली वर्षगांठ हर्षोल्लास से मनाई गई।तत्पश्चात स्वरोजगार सृजन हेतु मेडिकल के क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार का मुख्य उद्देश्य पूर्ववत चली आ रही है शिक्षा और आधुनिक शिक्षा के फर्क को समझाने के साथ ही स्मार्ट क्लासेस व पार्ट टाइम ट्रेनिंग के साथ गरीब बच्चों को आर्थिक रूप से संपन्न बनाकर समाज में एक अच्छा स्थान देना इंस्टिट्यूट का उद्देश्य है। स्पीकर व मोटिवेशन एक्सपर्ट डॉक्टर अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वांचल में हर घर एक हेल्थ वर्कर मुहिम की शुरुआत बाबा कीनाराम के पावन धरती डोभी से शुरूआत किया गया है चंदवक ब्लॉक के अंतिम छोर कनौरा में कार्यालय ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत बहुत जल्द की जाएगी जिससे ग्राम वासियों को प्राथमिक उपचार देकर समस्याओं से तत्काल निजात दिलाई जा सके। वेबीनार में आए हुए छात्र व अभिभावकों को सत्कार वेलनेश की तरफ से निशुल्क हेल्थ कार्ड बनाया गया जिसमें बहुत सारी जांच व इलाज एक वर्ष तक निशुल्क किया जाएगा साथ ही रोगों से लड़ने के शक्तिवर्धक तुलसी ड्रॉप का भी वितरण किया गया।बेबीनार में शिक्षा के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता का भी संदेश दिया गया इंस्टिट्यूट का उद्देश्य है क्षेत्र के हर एक गांव के एक बच्चे को कामियाब बनाना।कार्यक्रम में उपस्थित छात्र व अभिभावकों को सत्कार इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज की तरफ से
प्रशस्त्री पत्र दिया गया देर शाम कार्यक्रम का हुआ समापन।इस अवसर पर अरुण चौबे,जयप्रकाश राम,रामेश्वर सिंह,राजेंद्र सिंह,विकास,हरीश,विपिन राजेश पांडे सहित भारी संख्या में छात्र व अभिभावक मौजूद रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क।
No comments:
Post a Comment