जौनपुर :रिपोर्ट अरुण यादव:खुटहन लखनेपुर गाँव में सोमवार की दोपहर लाठी डंडे लेकर जुटे मनबढ़ दबंगों ने विवादित वृक्ष को काट गिराया डरा सहमा पीड़ित पक्ष अपने घर में दुबका रहा ।गाँव निवासी अशोक तिवारी पुत्र गौरीशंकर तिवारी व उनके पट्टीदार विपिन विकास पुत्र स्व दिनेश नारायण तिवारी बशिष्ट नारायण तिवारी दीन दयाल तिवारी के बीच उक्त भूमि पर वर्षों से विवाद होता चला आ रहा है जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है
मामले में खुटहन इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच चल रही है दोषी पाए जाते पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment