निरीक्षण के दौरान नाराजगी संतोष वैश्य ने प्रधानाचार्य को तत्काल निलंबित करने का दिया निर्देश - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

निरीक्षण के दौरान नाराजगी संतोष वैश्य ने प्रधानाचार्य को तत्काल निलंबित करने का दिया निर्देश

#DRS NEWS 24Live
गाज़ीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने आज  विकासखंड करंडा के कंपोजिट विद्यालय वीरापाह का स्थलीय निरीक्षक किया  निरिक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के बाबत जानकारी ली एवं बच्चों की उपशथिति पंजिका की जांच की. जांच के दौरान मामला प्रकाश मे आया की विद्यालय मे कुल 182 बच्चों का नामांकन किया गया था तथा उपशथिति पंजिका मे 143 बच्चों की उपशथिति दर्ज की गयी थी. लेकिन जाँच के दौरान बच्चों की गणना करने पर विद्यालय मे केवल 78 बच्चे ही मौजूद मिले. जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कमपोजिट विद्यालय वीरापाह करंडा के प्रभारी प्रधानाचार्य  बीना शर्मा को तत्काल निलंबित करने का निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया इसके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी करंडा राघवेंद्र सिंह को कार्य मे लापरवाही  समय समय पर विद्यालयों का निरिक्षण न किये जाने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर प्रतिकूल प्रवीष्टि का निर्देश दिया।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment