आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा चकिया हुसैनाबाद में चोरों द्वारा दो घरों में चोरी की वारदात में ।कलीम पुत्र इदरीश मरहूम के घर चोरी को अंजाम देने के लिए गए लेकिन घर के परिजनों के हलचल के कारण कर वहां से फरार हो गए। लेकिन इसी गांव के कोटेदार मोहम्मद अरशद अली पुत्र मुमताज के घर चोरी से छत के रास्ते घुसकर परिवार जनों को कमरे की कुंडी लगाकर लाखों की चोरी को अंजाम देकर भाग गए। कोटेदार ने बताया कि लगभग चार लाख का सामान जिसमें ज्वेलरी एवं कैश लेकर रात्रि के लगभग 1:00 बजे चुरा कर भाग गए। खटपट की आवाज सुनकर नींद से जागे तो अर्धनग्न स्थिति में भाग रहा था पकड़ने की कोशिश नाकामयाब रही। काफी हल्ला गुल्ला के बाद भी चोर फरार हो गया। इसकी सूचना तुरंत डायल 112 को दिया गया मौके पर पुलिस जाकर कार्रवाई कर रही है l
रिपोर्ट नीरज
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
रिपोर्ट नीरज
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment