दावत-ए-इस्लामी हिंद जुलूसे मिलाद - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

दावत-ए-इस्लामी हिंद जुलूसे मिलाद

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:हर साल की तरह इस साल भी दावत-ए-इस्लामी हिन्द  के बैनर तले टाउन हॉल के मैदान से 28-09-2023 बरोज़ जुमेरात जुलूसे मिलाद  निकाला गया जिसमें शहर के तमाम मुहल्ले के लोग अपने छोटे छोटे जुलूस की शक्ल में टाउन हॉल के मैदान में शामिल हुए और वहां से बड़े जुलूस की शक्ल में दावत-ए-इस्लामी हिन्द  के बैनर तले शहर के परमिशन लिए हुए रास्तों से गुजरा और वापिस टाउन हॉल के मैदान में दुआ के साथ खत्म हुआ जिसमें शहर के तकरीबन हर मुहल्ले वासी शामिल रहे जुलुस बड़े ही सुकून के साथ निकला गया जिसमे प्रशासन ने भी हमारा साथ दिया |
इस जुलूस में हम इस्लाम धर्म के प्रचारक मोहम्मद साहब -सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम- की पैदाइश का जश्न यानी खुशी मनाते हैं जिन्होंने दुनिया वालों को इंसानियत का पैगाम दिया जिन्होंने जीने का ढंग सिखाया छोटो को बड़ों से बात करना बड़ों को छोटों से बात करना सिखाया  तकलीफ देने वाले को माफ कर देना  झूठ बोलने से बचना गलत और गंदे कामों को करने से बचना एक दूसरे को देखकर जलने से बचना अपने ज़ात  से किसी को तकलीफ ना देना यह सब हमारे प्यारे नबी अल्लाह के आखिरी नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम जिनकी पैदाइश का हम जश्न मना रहे हैं खुशी मना रहे हैं उनके बताए हुए पैगाम है
और अफजल हुसैन अत्तारी निगरा  दावत-ए-इस्लामी हिन्द  गाजीपुर ने बताया आज नौजवान पीढ़ी अपने वक्त को कहां गुज़ार रही है  रात रात भर गंदे गंदे वीडियो देखकर के टाइम पास करना गंदी गंदी फिल्में देखना गंदे गाने सुनना झूठ गीबत  चुगली इस कदर नौजवानों में भरता  चला जा रहा है कि आज इसको रोकना बहुत जरूरी है इसको रोकने का एक ही जरिया है वह है अल्लाह के आखिरी नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम जिनकी पैदाईश  की खुशी हम मना रहे हैं उनके जिंदगी को पढ़ना और उनके नक्शे कदम पर अपनी जिंदगी को गुजारना  जहां आज इतना  ज्यादा माहौल में नफरत भर गई है वहां इंसान को सिर्फ इतना सोचना चाहिए कि
एक दिन मरना है आखिर मौत है- करले जो करना है आखिर मौत है
इंसान नफरत फैला करके इस दुनिया से जाता  है तो ऐसो को  याद नहीं किया जाता
इसलिए जब तक जिंदा रहे मोहब्बत का पैगाम देते रहे मोहब्बत का पैगाम देने वाले का जश्न हम मनाने आए हैं तो हम यही पैगाम देना चाहते हैं कि मोहब्बत की बातें और मोहब्बत बांट करके इस दुनिया से जाएं ताकि लोग याद रखें |
हमारा जुलुस मदरसा कादरिया प्रिंसिपल मौलाना फरीद अख्तर कादरी साहब की सर परस्ती में निकला और शहर के मानिंद लोग भी शामिल हुए नदीम अत्तारी फैज़ अत्तारी शालू खान आरिफ अत्तारी  दिलशाद मदनी हैदर मदनी अफजल हुसैन अत्तारी अतीक अहमद राईन मौजूद रहे |
आज ही गोराबाजार में 1.30 बजे जोहर बाद ईद मिलादुन्नबी का जुलूस ए मोहम्मदी निकल गया गोराबाजार के आवास उपस्थित रहे जुलूस पुलिस चौकी मस्जिद गोराबाजार छोटी मस्जिद प्राइमरी पाठशाला हनुमान मंदिर और नेहरू स्टेडियम होते हुए जामा मस्जिद गोराबाजार में जुलूस पहुंचा। रईस अहमद शहर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग गाज़ीपुर
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment