सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुशलगांव का जल्द ही होगा शुभारंभ:सीएमओ
आजमगढ़ मार्टीनगंज तहसील के अंतर्गत कुशलगांव बाजार स्थित नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुशलगांव के भवन निर्माण को लगभग डेढ़ वर्ष से ज्यादा समय बीत जाने पर भी अभी तक केंद्र का शुभारम्भ नही हो सका ।सरकार की मंशा है कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर न जाना पड़े इस लिए 60शैया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गई जिससे क्षेत्र के कुशलगांव खरसहन रसावां,करूईं,पिपरौला,लारपुर,गारोपुर,महुवारा,पूराकिशुनी,खेतापटी,इमादपु,अरनौला,आमगांव सहित तमाम क्षेत्रिय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके लेकिन अभी तक केंद्र का शुभारम्भ नही हो सका जिससे क्षेत्रीय लोगों को निराश होना पड रहा है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी आई 0एन0तिवारी ने बताया कि जल्द ही केंद्र का शुभारम्भ कर दिया जाएगा ।
आजमगढ़ मार्टीनगंज तहसील के अंतर्गत कुशलगांव बाजार स्थित नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुशलगांव के भवन निर्माण को लगभग डेढ़ वर्ष से ज्यादा समय बीत जाने पर भी अभी तक केंद्र का शुभारम्भ नही हो सका ।सरकार की मंशा है कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर न जाना पड़े इस लिए 60शैया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गई जिससे क्षेत्र के कुशलगांव खरसहन रसावां,करूईं,पिपरौला,लारपुर,गारोपुर,महुवारा,पूराकिशुनी,खेतापटी,इमादपु,अरनौला,आमगांव सहित तमाम क्षेत्रिय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके लेकिन अभी तक केंद्र का शुभारम्भ नही हो सका जिससे क्षेत्रीय लोगों को निराश होना पड रहा है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी आई 0एन0तिवारी ने बताया कि जल्द ही केंद्र का शुभारम्भ कर दिया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment