जौनपुर :रिपोर्ट अरुण यादव:खुटहन रविवार को खुटहन स्वास्थ्य केंद्र पर डा रोहित लाल की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें समस्त स्वाथ्य कर्मी उपस्थित रहें खुटहन स्वास्थ्य केंद्र में सन 2013 से अपनी सेवाएं देने वाले अशोक कुमार मिश्र की लम्बी बीमारी के कारण शनिवार को शाहगंज के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई वे बलिया के निवासी थे घर में पत्नी के अलावा दो बच्चे भी है उनकी मौत से जहाँ स्वजनों पर विपत्तियों का पहाड़ टुट पडा है वही स्वास्थ्य केंद्र के सहकर्मी दुखी है रविवार को मृत आत्मा की शांति के लिए सभी ने मौन रखा इस अवसर पर डा रोहित लाल डा अमित प्रशांत मिश्रा आकाश पाल अजय कुमार राजेश पंकज भारती आदि मौजूद रहे l
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment