टोल प्लाज़ा पर नहीं रुक रही अवैध वसूली आए दिन वसूली को लेकर हो रहा विवाद - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

टोल प्लाज़ा पर नहीं रुक रही अवैध वसूली आए दिन वसूली को लेकर हो रहा विवाद

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज:रिपोर्ट अखिलेश यादव:यमुनापार स्थित हर्रो टोल प्लाज़ा में विवादों को लेकर सुर्खियों में है जहां  टोल प्लाजा संचालक द्वारा नए नए नियम वाहन स्वामियों पर थोपे जा रहे है जिससे आये दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है बुधवार दोपहर टोल वसूली को लेकर बसें घंटों जाम में फंसी रहीं भीषण गर्मी में यात्री प्यास से हलकान रहे पर न ही टोल संचालक के ऊपर कोई असर हुआ न ही प्रसासन मामले को संज्ञान में लिया
दरअसल  लोकल गाड़ियों को लेकर विवाद अधिक हो रहा है जहां पहले लोकल गाड़ियों का महीने भर का पास बनाया जा रहा था वही अब पास न बनने पर विवाद हो रहा है जहां  (गन्ने) हर्रो टोल प्लाजा नारीबारी की दूरी 3 से 4 किलोमीटर है और लोकल लोग नारीबारी बाजार करने जाते है ऐसे में नए टोल संचालक बृजेश पांडेय द्वारा नया नियम बनाया गया कि हर लोकल आने जाने वालों को 310 रुपये हर बार देना पड़ेगा ऐसे में वहाँ रहने वाले क्षेत्रीय लोगों ने भारी रोष ब्याप्त है बुधवार को दिन में घंटो इसी मुद्दे पर गहमा गहमी बनी रही स्थानीय पुलिस के आने के बाद किसी तरह विवाद को रोक कर  आवागमन शुरू कराया गया
वहाँ के छेत्रीय लोगो की माने तो जिस तरह टोल संचालक बृजेश पांडेय और उनके भाई शैलेश पांडेय मनमाना तरीक़े से अवैध वसूली कर रहे है कभी भी बड़ी घटना घट सकती है बीते दिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें एक ट्रक को टोल कर्मियों द्वारा एक साधे कागज पर पेन से लिखकर पर्ची दी जाती है जिसमें समय नहीं लिखे जाने को लेकर चालक द्वारा टोलकर्मियों से काफी विवाद होता है वही थाना प्रभारी बारा द्वारा बताया गया कि मामले को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment