शातिर वाहन चोर गिरफ्तार चार वाहन बरामद - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार चार वाहन बरामद

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर:रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ़:सुइथाकलां सरपतहां थाना पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय कुख्यात चोरों को शुक्रवार की रात चेकिंग के दौरान डेहरी नहर पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। उनके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। इनके पास से चोरी के चार वाहन, 44900 रुपये और बड़ी संख्या में चोरी के वाहनों के पार्ट्स व स्क्रैप बरामद हुए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) बृजेश कुमार ने बताया थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान भगासा से खुटहन की तरफ जा रहे संदिग्ध चार पहिया व दोपहिया वाहन सवार आते दिखे। पीछे दो बाइक पर सवार तीन संदिग्ध बाइक छोड़कर भाग गए जबकि बोलेरो व मार्शल में सवार तीन आरोपितों को पुलिस ने धर दबोचा। दोनों बाइक भी पुलिस ने कब्जे में ले ली। गिरफ्तार आरोपितों में गैरवाह (शाहपुर) निवासी राम प्रताप वर्मा, बुमकहां निवासी प्रताप गौतम व वाराणसी के मिर्जामुराद के पूरे कछवां रोड निवासी दया शंकर भारती हैं। इनके पास से 44,900 रुपये मिले। वाहनों से चार बोरी मैदा, दो बोरी चोकर, कई वाहनों के भारी मात्रा में पार्ट्स व स्क्रैप बरामद हुए। पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि बरामद वाहन चोरी के हैं।
उन्होंने बताया राम प्रताप वर्मा व प्रताप गौतम के विरुद्ध सरपतहां, शाहगंज व चंदवक थानों में चार जबकि दयाशंकर भारती के विरुद्ध अंबेडकर नगर व प्रयागराज जिलों के विभिन्न थानों में 20 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली टीम में एसआइ सच्चिदानंद, एसआइ लक्ष्मण सिंह, एसआइ सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल लालधर यादव, कांस्टेबल दिनेश कुमार गौड़, सुमंत गौड़, विजय सिंह, सर्वेश गौड़ व दिग्विजय यादव रहे। मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया गया।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment