नीति पर प्रश्नचिन्ह उठाती केराकत कोतवाली में पुलिस कर्मियों की तैनाती - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

नीति पर प्रश्नचिन्ह उठाती केराकत कोतवाली में पुलिस कर्मियों की तैनाती

#DRS NEWS 24Live
नीति पर प्रश्नचिन्ह उठाती केराकत कोतवाली में पुलिस कर्मियों की तैनाती
जौनपुर, केराकत।  प्रभारी निरीक्षक के तबादले मात्र से नहीं बदल सकती है पुलिस थानों की चुस्तदुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था जब तक लंबे अंतराल से एक ही स्थान पर अराजक तत्व और पेशेवर दलालों और सूदखोरी की गैर कानूनी धंधों में लिप्त लोगों से संबंध रखने वाले पुलिस कर्मियों के संबंधों की गोपनीय जांच कराकर पुलिस अधीक्षक कड़ी करवाई करें तभी हालत में सुधार संभव हो सकेगा। यह बात आम जन चर्चाओं के आधार पर कहा जा रहा है केराकत कोतवाली में कोतवाल के कर खास के रूप में तैनात कुछ ऐसे पुलिसकर्मी है जो लंबे समय से केराकत कोतवाली में सर्प की भांति कुंडली मारे बैठे हैं। जिनमें एक ऐसे पुलिसकर्मी है जिनकी कोतवाली पुलिस के नाक के नीचे ही सगी बहन का घर है। ऐसी स्थिति में उक्त कारखास पुलिस कर्मी अपने को सिपाही तो कम किसी इंस्पेक्टर से कम का रुतबा नहीं समझते हैं। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब सैंया भाई कोतवाल तो डर काहे का! ठीक यह उक्त उनके रिश्तेदारों की जो पूरे नगर क्षेत्र में आम जन चर्चा का व्यापक विषय बना हुआ है ।सूत्र बताते हैं कि ऐसे पुलिस कर्मियों का जो लंबे समय से जमे हुए हैं, उनके संबंध अराजक तत्वों चोरी के धंधे में लिप्त तत्वों और दलालों के बने हुए हैं। सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि अब तक जितने प्रभावी निरीक्षक रहे सभी लोगों के कारखास के रूप में यही पुलिस कर्मी रहे। अब देखना है कि जनपद के सबसे तेज तर्रार पुलिस कप्तान डॉ अजय पाल शर्मा अपनी पैनी दृष्टि से इस दृष्टिपात कर पुलिस प्रशासन को जनता के हित में सहायक सिद्ध कर पाने की दिशा में कड़ा कदम उठाने में कहां तक सफल भूत कर पाते हैं।

No comments:

Post a Comment