बहराइच। रिपोर्ट फिरदौस आलम:एलआईसी एजेंट के घर दिनदहाड़े 10 लाख से अधिक का माल पार करने वाले चार चोरों को पुलिस ने दबोच लिया। उनके पास से एलआईसी एजेंट के घर से चोरी की गई रिवाॅल्वर, 20 कारतूस व आभूषण बरामद कर लिए है।कोतवाली देहात के रायपुर राजा निवासी एलआईसी एजेंट सरदार भूपेन्द्र सिंह के घर स्कूटी सवार तीन चोरों ने दिन में धावा बोला था। उनकी रिवाॅल्वर समेत 10 लाख से अधिक का माल पार कर दिया था। भागते समय चोर सीसीटीवी में कैद हो गए थे। पुलिस ने तीनों चोरों व उनके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोतवाल मनोज पांडेय ने बताया कि चोरों की पहचान दरगाह थाना क्षेत्र के नूरुद्दीन चक निवासी अफजल, इरफान, इरशाद व मीराखेलपुरा निवासी आशीष सिंह के रूप में हुई है। चोरों के पास से आभूषण भी बरामद हुए हैं।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क बहराइच
डीआरएस न्यूज नेटवर्क बहराइच
No comments:
Post a Comment